शुक्रवार, मार्च 29, 2024

Instagram पर followers कैसे बढ़ाएं

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

Instagram pr follower Kaise badhaye :- आप सभी का स्वागत है mpowerglobal.com में जहां पर हम आपके लिए टेक्निकल और नई तकनीकी संबंधी रोज नई-नई ट्रिक्स एंड टिप्स लाते रहते हैं। उसी की लाइन में आज हम आप सबके पसंदीदा इंस्टाग्राम की ट्रिक्स एंड टिप्स लेकर आए हैं जिसने हम आपको बताएंगे कि आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर कैसे बढ़ा सकते हैं।

दोस्तों आज के समय में इंस्टाग्राम सोशल मीडिया का एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल फोटो शेयर करने ,रील बनाने , अपने मित्रों से अपने रिश्तेदारों से बात करने के लिए वह मनोरंजन के लिए करते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जिसने अपने इसी मनोरंजन के साधन को अपना प्रोफेशन बना लिया है और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए करते हैं। इसके साथ-साथ पॉपुलर होने के लिए करते हैं। जिस व्यक्ति के instragram पर जितने ज्यादा फॉलोअर होते हैं। वह इंसान उतना ही popular होता है। आज के समय में सबसे बड़ी समस्या यही है कि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर कैसे बढ़ाए क्योंकि आजकल इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाना उतना ही मुश्किल हो गया है जितना कि रेत के ढेर से सुई ढूंढना। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप रियल ओर फेक दोनों तरीके से instragram pe follower bdha skte hai

- Advertisement -

Instragram followers kese badhaye 2022 new Tricks and tips

Instragram पर followers कैसे बढ़ाए 2022 हिंदी की new trick ke साथ हम जानेंगे कि आप Instagram mein Kaise follower badha sakte hain aur Instagram se Kaise paise Kama sakte hain

instragram kya hai

जैसा कि आप सभी जानते हैं आज के समय में इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफॉर्म है। जिसे दुनिया के अधिकतर मोबाइल फोन यूज करते हैं और इंस्टाग्राम को बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज भी इस्तेमाल करते हैं इसके कारण उनको पसंद करते हैं और उनको फॉलो करते हैं दोस्तों इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर होने का क्या फायदा है यह आपके मन में जरूर सवाल आता होगा तो हम यहां पर आपको बताना चाहते हैं कि जिस व्यक्ति के जितने ज्यादा फॉलोवर होते हैं। उस व्यक्ति की उतनी ज्यादा popularty तो होती ही होती है। इसके साथ साथ जितना बड़ा instrgram पेज होता है उतनी ज्यादा कंपनियां उनसे कांटेक्ट करती है। और प्रमोशन करवाती है। इंस्टाग्राम एक मात्र चैटिंग का साधन या मनोरंजन का साधन ना रहकर एक बिजनेस प्लेटफॉर्म बन चुका है। जहां पर लोग popularty के साथ-साथ अच्छी कमाई करते हैं।


Instagram per follower badhane ke fayde

बहुत सारे लोग इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के पीछे लगे रहते हैं तो आपके मन में भी यह ख्याल आया होगा कि आखिरकार इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने के क्या फायदे हैं क्यों लोग पागलों की तरह इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाते हैं हालांकि बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने के पैसे भी लेते हैं तो आखिरकार इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने के फायदे हैं क्या??

  • आप सभी लोग इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियां बड़े-बड़े फॉलोअर्स के अकाउंट को ढूंढती है और उन्हें प्रमोशन करने के अच्छे खासे पैसे देती हैं।
  • इसके अलावा बड़ी-बड़ी कंपनियां जिनके ज्यादा से ज्यादा फॉलो वर होते हैं उनके अकाउंट को खरीदती भी है और उससे भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
  • जिसके जीतने ज्यादा फॉलोअर होते हैं। उनके फॉलोइंग लिस्ट उनके फैंस उतने ही ज्यादा होते हैं तो बहुत सारे लोग उनको जानते हो और उनको पॉपुलर की मिलती है।

instragram पर followers kaise बढ़ाए

Instragram per follower kese bdhaye:- हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी से इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ा सकते हैं हम यहां पर आपको दोनों तरीके बताने वाले हैं जो आपको इंस्टेंट follower भी देंगे और कुछ कुछ समय लगाकर follower देंगे कुछ follower real होंगे कुछ followers फेक होंगे। आपको जो तरीका सही लगे आप उस तरीके का इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ा सकते हैं पर हम आपको यहां पर बताना चाहेंगे कि अगर आप इस्तेमाल करें तो रियल तरीका ही करें क्योंकि उससे वह follower लंबे समय तक आपको फॉलो करेंगे और अगर आप फेक तरीके का इस्तेमाल करते हैं यह किसी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करके follow बढ़ाते हैं तो हो सकता है भविष्य में वह आपको अनफॉलो कर दे।

Instagram par follower kaise badhaye without app

आपको अपने इंस्टाग्राम पर Real followers जाने के लिए कुछ सेटिंग्स करनी पड़ेगी ताकि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट प्रोफेशनल लगे इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। Instagram par follower kaise badhaye without app

- Advertisement -
  • Images/photo :- दोस्तों instragram पर फॉलोअर बढ़ाने का सबसे महत्वपूर्ण रोल फोटो और इमेज का होता है जब भी आप इंस्टाग्राम पर कोई भी फोटो अपलोड कर रहे हैं तो वह फोटो ऐसी होनी चाहिए जो दूसरों को लुभाने वाली हो। जो दिखने में आकर्षित हो। लोग आपकी फोटो को और वीडियो को देखकर आप को फॉलो करते हैं तो जितनी ज्यादा फोटो आकर्षित होगी उतनी ज्यादा फॉलोअर आपको फॉलो करेंगे।
  • Bio settings:- जब भी किसी इंस्टाग्राम पर हम अकाउंट बनाते हैं तो हमें एक बायो का ऑप्शन मिलता है दोस्तों यदि आप एक प्रोफेशनल बिजनेस अकाउंट बनाना चाहते हैं तो उसमें अपनी बायो का जरूर विवरण दें। आयु का विवरण देने से आपकी इंस्टाग्राम पेज प्रोफेशनल लगती है। कोई वेबसाइट है या यूट्यूब चैनल है तो आप उसका विवरण जरूर दें।
  • Hastag use:- आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट एक नीस पर बनाना है। आप किसी प्रोडक्ट सेलिंग से रिलेटेड वीडियो बनाते हैं या अकाउंट बनाते हैं तो आपको उसके अंदर उसी से रिलेटेड फोटो पोस्ट करनी है और जब भी आप फोटो पोस्ट करें तो उस से रिलेटेड # का इस्तेमाल करना ना भूले।
  • always active:- अपने इंस्टाग्राम पर हमेशा एक्टिव बने रहे आपको अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट के अंदर दो से तीन पोस्ट रेगुलर डालने की डालनी है ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप एक पोस्ट आज डाल रहे हैं और दूसरी पोस्ट 7 दिन बाद डाल रहे हैं आप को रेगुलर पोस्ट डालनी है।
  • Tranding post:- दोस्तों यदि आप नया इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने का सोच रहे हैं। मैं यहां पर आपको सलाह देना चाहूंगी कि आपको हमेशा उसी टॉपिक के ऊपर इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहिए जो मार्केट में ट्रेंड में हो। ज्यादा फॉलोअर्स आपके अकाउंट में आते हैं।
  • facebook link:- दोस्तों यदि आप अपना फेसबुक पर नया अकाउंट बना रहे हैं और आपका फेसबुक अकाउंट पुराना है तो आपको अपने इंस्टाग्राम पेज को अपने फेसबुक अकाउंट से जरूर लिंक करना चाहिए इससे यह होगा कि जब भी आप अपने फेसबुक अकाउंट को लिंक करेंगे तो जो यूजर फेसबुक इस्तेमाल करते हैं और इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं उनको आप का इंस्टाग्राम अकाउंट दिखेगा और वह आपको जरूर फॉलो करेंगे।
  • Follow account:- दोस्तों इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने का यह सबसे काम कर तरीका है आप सभी लोग सेलिब्रिटीज को फॉलो तो करते ही हैं परंतु वह आपको वापस नहीं करते पर यदि आप किसी लोकल बंदे को फॉलो करेंगे तो है आपको फॉलो बैक करेगा और इससे आपके खोलो और बढ़ेंगे।
  • Live collaboration:- जब कोई सेलिब्रिटी लाइव होता है जिसके 100 से 150 फॉलोअर है तो आपको उसके लाइफ में जरूर जाना चाहिए और उससे लाइव कांटेक्ट करने की कोशिश करनी चाहिए ऐसा करने से आप के फॉल ओवर में इंस्टेंट बढ़ोतरी होती हैं।

Instragram पर follower बढ़ाने की website

अगर आप इंस्टाग्राम पर instant follower बढ़ाना चाहते हैं। तो आप एक वेबसाइट करके आपको इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मिल जाएगी तो कुछ ही समय में आपके अच्छे follower कर देती है अगर आपको ऐसे साइड की जरूरत आपको गूगल के सर्च बॉक्स में सर्च करना होगा instragram folower increase साइट मिलेगी। आपको बहुत सारी ऐसी साइट मिलेगी जो फेक होगी परंतु बहुत सारी ऐसी साइटें हैं जो रियल भी होगी तो आप सोच समझकर या यूट्यूब पर देख कर ही किसी साइट का इस्तेमाल करें क्योंकि सभी ऐसी साइटें होती है जो आपका यूजर नेम और पासवर्ड पूछती है और फिर उसका गलत इस्तेमाल करती है।

instragram follower बढ़ाने का ऐप

दोस्तों यदि आप किसी ऐप के जरिए इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाना चाहते हैं तो हम यहां पर आपको एक ऐप के बारे में बता रहे हैं जिसकी सहायता से आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ा सकते हैं। यहां पर एक लिंक भी है आपको उस लिंग से उस ऐप को डाउनलोड कर लेना है।

  • सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से instragram folower बढ़ाने वाला ऐप डाउनलोड कर लेना है।
  • आपको यहां पर एक इंटरफेस दिखाई देगा जिसमें बहुत सारे फॉलोअर्स के नाम लिखे होंगे लेकिन आपको 700k लिखा हुआ है उसके ऊपर क्लिक करना है।
  • अब आपको send follower पर क्लिक करना है।
  • यहां पर आपको अपना यूजरनेम जिस पर आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाना चाहते हैं वह और अपने पासवर्ड डालने हैं।
  • आपका अकाउंट आ जाएगा आपको कितनी फुलवर बढ़ाने वहां पर आपको 10 नंबर लिखे हुए दिखाइए वहां पर आपको 40 लिखने हैं और सनफ्लावर पर क्लिक करना है जैसे ही आपसे फॉलोअप करते हैं।
  • फॉलोअर बढ़ना स्टार्ट हो जाएंगे।
  • आप में एक बार में 30 से 40 follower बढ़ा सकते हैं तो आपको यही प्रक्रिया एक से 2 घंटे में दोबारा दो रानी जितनी बार आप यह प्रक्रिया दो रहेंगे उतनी बार आपके फॉलो और बढ़ते जाएंगे।

Note:- दोस्तों एक बार अपने फॉलो वर बढ़ाने के बाद मे आपको अपनी आईडी और पासवर्ड चेंज कर लेना है क्योंकि यह ऐप आपकी आईडी और पासवर्ड को सेव कर लेता है और उसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है और यह इसके जरिए वह दूसरों के अकाउंट को फॉलो करता है। बढ़ाते हैं उसके कुछ देर बाद में पाएंगे कि आपके खुद के अकाउंट के अंदर बहुत सारे following हो गए हैं।

आज हमने क्या सीखा:- आज की पोस्ट में हमने आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने के आप उन तरीकों में से किसी भी तरीके से अपने फॉलो वर बढ़ा सकते हैं जो आपको सही लगे। दोस्तों आपको मेरी यह पोस्ट instrgram pr follower kaise badhye पसंद आई होगी यदि आपके instrgram pr follower kese badhye संबंधित कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

- Advertisement -

6 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?